फ्री थाईलैंड ट्रिप! यहाँ खरीदें सबसे सस्ते में iPhone 15 Pro Max, सारे खर्च के बाद भी बचेंगे 24,000 रुपये

0
32
Iphone15 Pro Max
Iphone15 Pro Max
iPhone 15 Series: लम्बे समय के इंतज़ार के बाद अब आईफोन 15 आखिरकार लॉन्च हो चूका है ऐसे में जो भी इसकी खरीदारी करना चाहते हैं उनके लिए अच्छा मौका है। इस सीरीज के तहत 4 मॉडल को लॉन्च किया गया है। इसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस बेस मॉडल है, इन दोनों के ही स्पेसिफिकेशन्स एक समान है। इंडिया में आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आईफोन 15 प्रो मैक्स इंडिया से सस्ते दाम में आ जाएगा, और साथ ही फॉरेन ट्रिप भी हो जाएगी।

15 प्रो मैक्स खरीदेंगे उतने में घूम आएंगे थाईलैंड

भारत के कई लोग आईफोन विदेशों से खरीद लेते हैं। ऐसे में देश में जब से एपल आईफोन का क्रेज बढ़ा है, लोग इसे कम कीमत पर खरीदने के लिए दूसरे देशों का रुख करने लगे हैं। दिलचस्प बात ये है कि जितने में आप इंडिया से आईफोन 15 प्रो मैक्स खरीदेंगे उतने में थाईलैंड भी घूम आएंगे और आईफोन 15 प्रो मैक्स भी खरीद लेंगे। इसके बाद भी करीब 24,000 रुपये आपकी जेब में बचे होंगे।

15 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 48,900 थाई भाट

थाईलैंड में आईफोन 15 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 48,900 थाई भाट है। इंडियन करेंसी में ये लगभग 1,13,441 रुपये है। यानी  की अगर आप इसे थाईलैंड से खरीदतें है तो आपको यह फोन 46,459 रुपये सस्ते में पड़ेगा। अब खर्च की बात करें तो बैंकॉक की फ्लाइट का राउंड टिकट करीब 22,000 रुपये का होगा। आईफोन 15 प्रो मैक्स और फ्लाइट का खर्च काटने के बाद भी लगभग 24,459 रुपये बच जाएंगे।

5 प्रो मैक्स की शुरूआती कीमत 5,099 दिरहम

वहीं दुबई में आईफोन 15 प्रो मैक्स की शुरूआती कीमत 5,099 दिरहम है, जो इंडियन करेंसी में लगभग 1,15,143 रुपये है। इंडिया में आईफोन 15 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,59,900 है, यानी दुबई में इस फोन की कीमत करीब 44,757 रुपये कम है। यदि की इसके आने जाने के फ्लाइट का इसमें लगभग 20,000 रुपये भी जोड़ दिया जाए तो आप करीब 24,757 रुपये बचा सकते हैं।;