India-UAE flights: अब संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे भारतीय निवासियों के पास अपने देश जाने के लिए टिकट सस्ते होने का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि जल्द ही इंडिगो अगले महीने तीन और शहरों में परिचालन शुरू करेगी।जिससे टिकट्स और भी सस्ते हो जाएँगे। बता दें कम लागत वाली वाहक अगस्त से अबू धाबी और भारतीय शहरों मंगलुरु, कोयंबटूर और तिरुचिरापल्ली के बीच सीधी उड़ानें शुरू करेगी।
इस दिन से नई उड़ाने शुरू
अबू धाबी से मंगलुरु मार्ग पर उड़ानें 9 अगस्त से प्रतिदिन संचालित होंगी, और तिरुचिरापल्ली से अबू धाबी के लिए उड़ानें 11 अगस्त, 2024 से सप्ताह में चार बार संचालित होंगी। कोयंबटूर और संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी के बीच सीधी उड़ानें 10 अगस्त से सप्ताह में तीन बार संचालित होंगी।
Also Read: UAE Gold: आयात शुल्क में कटौती के बाद भी दुबई का सोना ज्यादा सस्ता
सस्ती होगी हवाई यात्रा
एयरलाइन ने आगामी महीनों के लिए अबू धाबी से मंगलुरु और कोयंबटूर के लिए एकतरफ़ा हवाई किराया क्रमशः Dh353 और Dh330 तक कम listed किया है। यूएई यात्रियों के लिए वापसी का हवाई किराया Dh843 जितना कम हो सकता है।
यूएई-भारत हवाई रूट दोनों देशों के बीच सबसे व्यस्ततम रास्तों से एक है, जिसका श्रेय संयुक्त अरब अमीरात में रहने और काम करने वाले 3.7 मिलियन भारतीय नागरिकों को जाता है। वे प्रवासी समुदाय में सबसे बड़े विदेशी कामगार हैं।
बता दें गर्मियों में अधिक माँग के चलते किराया काफ़ी बढ़ जाता है। इसके अलावा त्योहारों में भी किराया काफ़ी ज़्यादा होता है जिसके चलते कई प्रवासी अपने घर नहीं जा पाते लेकिन अब टिकट के दाम कम होने के चलते लोग अपने देश आराम से जा सकते हैं।
Also Read: UAE: अजमान में 1 सितंबर तक निवासियों को फ्री में मिलेगी ये सर्विस, जल्दी उठायें फ़ायदा