IGI एयरपोर्ट पर पकड़ाया करोड़ों का सोना ! दुबई से भारत आकर करने वाला था बड़ी तस्करी

0
153
sona baramd
sona baramd

तस्करी का हुआ भांडा फोड़

राजधानी के दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बार से बड़ी तस्करी का भांडा फोड़ हुआ है. जहाँ कस्टम अधिकारी ने यात्री के पास से करोड़ों का सोना बरामद किया है. जब यात्री के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उसकी जाँच पड़ताल की गयी तो उसके पास से सोने बरामद हुए.

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">IGIA Customs
intercepted one domestic pax with two Gold bars weighing 3.7kgs val. Rs.
1.72 cr. concealed in waist pouch. Gold was imported by another pax
from Dubai who left gold in aircraft to be collected by domestic Pax
during domestic journey to escape customs. Pax arrested. <a
href="https://t.co/mh4pi03T3Y">pic.twitter.com/mh4pi03T3Y</a></p>&mdash;
Delhi Customs (Airport &amp; General) (@AirportGenCus) <a
href="https://twitter.com/AirportGenCus/status/1542489431500005377?ref_src=twsrc%5Etfw">June
30, 2022</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

बरामद हुआ करोड़ों का सोना, इतना था वजन

बरामद हुए सोने में दो बिस्किट थे जिनका वजन 3.7kgs था। Customer अधिकारियों ने आरोपी को पकड़ लिया है. अधिकारियों ने बताया कि दुबई से दो सोने की बिस्किट एक व्यक्ति के द्वारा भिजवाए गए थे जिसे यहां पर एक व्यक्ति रिसीव करने वाला था। सबकी नज़रों से बचकर आरोपी भागना चाहता था मगर वो पकड़ा गया.

gold
gold

बीते दिन लाखों का सोना हुआ बरामद

वहीँ राजधानी दिल्ली के इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट पर युवक बीते कुछ दिनों पहले ओमान से भारत आया था. बता दे कि आरोपी Muscat से AI 974 विमान से 26 जून को IGI एयरपोर्ट पर आकर तस्करी करने के फिरका में था. मगर उसके आने के बाद वहां पर तैनात अधिकारियों को उसपर शक हुआ और उन्होंने तुरंत जाँच शुरू कर दी. छानबीन के दौरान अधिकारी के पास से जो सामान मिले वो हैरान कर देने वाले थे. आरोपी के बैग में एक गैस स्टोप बरामद किया गया जिसमें चांदी की परत चढ़ी सोने के बिस्किट थे। कुल सोने का वजन 470 ग्राम है जिसकी कीमत Rs. 20.38 लाख है। सोना जब्त कर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here