Gold Smuggling: दुबई से यात्री छुपाकर लाया 2 करोड़ का सोना, तरीका जान रह जाएंगे हैरान

0
10
Gold Smuggling
Gold Smuggling

Gold Smuggling: दुबई में सोना काफी सस्ता मिलता है. दुनियाभर के लोग यहाँ से सोना खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन सोना लेकर जाने को लेकर भी नियम बनाये गए हैं. इन नियमों के तहत एक लिमिट में ही सोना खरीदकर लेकर जा सकते हैं. लिमिट से ज्यादा सोना ले जाने पर आपको टैक्स भरना पड़ सकता है. जिसके चलते कई लोग गलत तरीके से सोना ले जाने की कोशिश करते हैं. हाल ही में एक और ऐसा मामला सामने आया है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सीमा शुल्क अधिकारियों ने 1.92 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में दुबई, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आ रहे तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया गया।

Also Read: Gold Smuggling: UAE से ऐसी जगह सोना छुपा के लाई, महिला की अधिकारी भी हो गए पानी पानी

जब्त किया गया 3353 ग्राम सोना

आरोपी रविवार, 17 मार्च को दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे. जहाँ अधिकारीयों ने उन्हें रोक लिया. सीमा शुल्क अधिकारीयों ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया की, दिल्ली सीमा शुल्क ने कहा कि यात्रियों को खुफिया जानकारी के आधार पर 3353 ग्राम वजन वाले सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था।

इसमें कहा गया, “सभी तीन यात्रियों और एक रिसीवर को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।” मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Also Read: Dubai जाने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी, इस एयरलाइन ने द‍िया यूएई के लिए टिकटों में विशेष छूट

पहले भी ऐसा मामला आया सामने

इससे पहले दो लोगों को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया  है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने बहरीन से आ रहे भारतीय यात्रियों को 1.15 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया।

दिल्ली सीमा शुल्क ने कहा कि यात्री को बुधवार, 13 मार्च को खुफिया इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया गया था और उसे 2005 ग्राम वजन के सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। जब यात्री से सोने के बारे में सवाल पूछा गया तो वो संतुष्ट करने वाला जवाब नहीं दे पाया. यात्री के पास से सारा सोना जब्त कर लिया गया है. सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत यात्रियों की गिरफ्तारी के बाद जांच जारी है।