Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऊंची इमारत में आग लगी हुई दिख रही है। कई यूजर्स इसे असली मानकर शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह बुर्ज खलीफा में लगी आग का वीडियो है। लेकिन एक न्यूज़ की पड़ताल में सामने आया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है।
क्या है वायरल वीडियो?
इंस्टाग्राम यूजर ‘anayaqueen786’ और फेसबुक यूजर ‘ओमप्रकाश लोधी राजपूत’ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि “बुर्ज खलीफा में आग लग गई।”
जब हमने इस दावे की जांच की तो पाया कि बुर्ज खलीफा में आग लगने की कोई खबर किसी मीडिया रिपोर्ट में नहीं मिली। अगर ऐसा कोई बड़ा हादसा होता, तो यह खबर मीडिया में जरूर छाई रहती। हमने बुर्ज खलीफा के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट भी चेक किए, लेकिन वहां भी इस घटना का कोई जिक्र नहीं था।
कैसे हुआ वीडियो का फैक्ट चेक?
हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें Hive Moderation Tool और AI Detection Tools पर चेक किया।
🔹 Hive Moderation Tool के अनुसार, पहली फोटो 84% और दूसरी 90% एआई जनरेटेड है।
🔹 Site Engine Tool ने तस्वीर को 92% AI से बनी बताया।
🔹 AI Tool D-Copy ने इसे 98% तक AI से तैयार किया हुआ बताया।
इसके अलावा, हमने वीडियो को AI एक्सपर्ट अज़हर माचवे के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि वीडियो पूरी तरह से AI जनरेटेड है। वीडियो में दिख रही आग असली नहीं है और लोग भी अजीब दिख रहे हैं, जिससे साफ होता है कि यह वीडियो नकली है।
निष्कर्ष:
बुर्ज खलीफा में आग लगने का दावा पूरी तरह फर्जी है। यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स से बनाया गया है और इसे गलत दावे के साथ फैलाया जा रहा है। ऐसे किसी भी वीडियो को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांच लें।