आज Eid का चाँद नजर आना नामुमकिन ?

0
33
Eid Al Fitr
Eid Al Fitr

Eid in UAE: खगोलविदों का कहना है कि 29 मार्च को सूर्यग्रहण के चलते शव्वाल का चांद देख पाना नामुमकिन है। सऊदी अरब के खगोलविद बदर अल ओमैरा ने बताया कि शनिवार को शाम के वक्त शव्वाल का अर्धचंद्र देखना – चाहे नंगी आंखों से हो, दूरबीन से या किसी और तरीके से – मुमकिन नहीं होगा। इसकी वजह ये है कि चांद, सूरज से पहले ही डूब जाएगा और सूर्यास्त के बाद संयोजन होगा।

किस दिन मनाई जयएगी ईद 

चूंकि सऊदी अरब और ज्यादातर अरब व इस्लामी देशों में शव्वाल की शुरुआत के लिए चांद का दिखना जरूरी है, इसलिए रमजान के पूरे 30 दिन होने की उम्मीद है। ऐसे में ईद अल फितर सोमवार, 31 मार्च को मनाई जाएगी।

अबू धाबी स्थित अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय केंद्र ने भी पहले ही कहा था कि दुनिया के पूर्वी हिस्से और बाकी अरब व इस्लामी देशों में शव्वाल का चांद देखना संभव नहीं है। अगर 29 मार्च को चांद नहीं दिखता है, तो रमजान 30 दिन का होगा और ईद अल फितर 31 मार्च को मनाई जाएगी। लेकिन अगर चांद दिख गया, तो ईद एक दिन पहले यानी रविवार, 30 मार्च को होगी।