Dubai: भूलकर भी ना जाए दुबई ,कभी नहीं ! आखिर क्यों ऐसा बोल गयी महिला

0
7

Dubai: आप कहीं से भी हो लेकिन दुबई आपके घूमने के Bucketlist में जरूर होगा। दुबई ऐसी जगह है जहां हर कोई घूमने जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक पर्यटक का दुबई को लेकर अलग ही नजरिया देखने को मिला। महिला ने टिकटोक पर वीडियो बनाया जिसमें वो कहती नज़र आयी प्लीज दुबई मत जाना।  आखिर  ऐसा क्यों चलिए बताते है

Also Read: UAE: विपदा आने से पहले ही हो जाएगी जानकारी ,लांच की गयी Early Warning Platform

बताया  क्यों ना जाएं

TikTok पर @thisismymomentnow के नाम से जानी जाने वाली एक महिला ने अपने followers से कहा कि वे दुबई से दूर रहें क्योंकि कोई भी अलग जगह कभी भी इसकी बराबरी नहीं कर पाएगा। अपने वायरल वीडियो में, उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में लोगों को सलाह दी। उन्होंने कहा की दुबई में छुट्टियाँ बुक न करें। किसी खास होटल में नहीं। किसी खास इलाके में नहीं।

इसे एक महामारी की तरह टाल दे। र मैं आपको बताऊँगी कि क्यों ? कोई भी मध्य पूर्वी सुंदर जगह से बचें।  अपने आप पर एक एहसान करें, और स्क्रॉल करें।  उन्होंने बतया की क्यूंकि अगर एक बार आप दुबई घूम लेंगे तो आपको कोई दूसरी जगह अच्छी ही नहीं लगेगी। इसीलिए वहां बिलकुल बभी मत जाएँ।

Also Read: UAE: विपदा आने से पहले ही हो जाएगी जानकारी ,लांच की गयी Early Warning Platform

हो गया वायरल

वीडियो रिलीज़ होने के बाद, उसे मिले ज़बरदस्त रिस्पॉन्स के कारण उसे फ़ॉलो-अप पोस्ट करने के लिए मजबूर होना पड़ा। क्लिप को 250,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इसलिए लड़की ने स्पष्ट किया कि उसका मतलब “थोड़ा मज़ाक” था।