Dubai: दुबई में बैठे एक शख्स ने पहले तो एक महिला से Love Mairrage की फिर उसे तलाक दिया फिर जेठ से हलाला कराया और फिर उससे शादी की और फिर तलाक दे दिया। Love Mairrage के बाद ससुराल वालों ने लड़की दहेज की खातिर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और पति ने दुबई जाकर फोन पर Divorce दे दिया। इसके बाद जेठ से हलाला कराने के बाद उसके पति ने दोबारा निकाह कर तलाक दे दिया और अब फिर से हलाला का दबाव बनाया जा रहा है।
Also Read: UAE Murder: दुबई में पाकिस्तानियों ने मिलकर की भारतीय की हत्या
प्यार के जाल में फंसाकर लव मैरिज की
इस मामले में पति समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज कराई गई है। युवती का कहना है कि गांव के ही युवक ने प्यार के जाल में फंसाकर उससे लव मैरिज की थी। मगर निकाह के बाद ससुराल वाले दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। अपने परिजन के भड़काने पर पति ने मारपीट की और फिर वर्ष 2021 में वह काम करने दुबई गया। वहां से उसने व्हाट्सएप पर लिखकर तीन तलाक दे दिया।
जेठ से कराया हलाला
Also Read: UAE Airport: Airport पर नहीं मिलेगी इन लोगों को Entry
पुलिस में शिकायत करने पर मामले को रफा दफा करने के लिए जेठ से हलाला कराकर दोबारा निकाह कर लिया लेकिन बात नहीं बनी इसके बाद जेठ शारीरिक शोषण करने लगा। पति से शिकायत की तो जनवरी 2024 में पति ने फिर से तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया। अब उस पर फिर से हलाला करने का दबाव बनाया जा रहा है। इस मामले में उन्होंने एसएसपी से शिकायत कर थाना कैंट में पति समेत छह लोगों पर मामला दर्ज कराया है।