Dubai Moon Project : धरती पर चाँद उतरेगा दुबई , अरबों का होगा खर्च

0
26

Dubai Moon Project : दुनिया में कई ऐसे देश और शहर हैं जहां बहुत ही अद्भुत नमूने हैं जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है। इन्ही में से एक शहर है दुबई का जहां, बुर्ज खलीफा के अलावा कई बड़ी इमारते देखने को मिलती हैं। दुबई में इंजीनियरिंग के जरिए रेगिस्तान में बीच तक बना दिए गए हैं। वहीं, दुबई में एक और नमूना पेश होने वाला है जो दुबई की खूबसूरतीमें चार चाँद लगा देगा ।

दरअसल, अब दुबई की खूबसूरती को नया आयाम देने के लिए खुद चांद को जमीन पर उतारा जाएगा। जी हां, यूएई के शहर दुबई में 30 मीटर ऊंची बिल्डिंग यानि 100 फीट की ऊंचाई पर चांद को टिकाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को ‘Moon’नाम दिया गया है । चांद की नकल यानि रेप्लिका को स्थापित करने पर अरबों-खरबों रुपये खर्च करने का प्लान बन चुका है। इस पूरे प्रोजेक्ट में 4 बिलियन पाउंड यानि भारतीय मुद्रा में 4 खरब (4,124,262,28, 280.00) से ज्यादा रुपये लग जाएंगे।

4000 रूम , नाईट क्लब और भी बहुत कुछ

Also Read – Dubai बना भारतीयों का सबसे फेवरेट डेस्टिनेशन, बहुत बड़ी वजह आयी सामने !

बताया जा रहा है कि, इसके जरिये लोगों को जमीन पर ही चांद को देखने का अनुभव हासिल होगा। ये इतना खास होगा कि इस प्रोजेक्ट में एक रियल दिखने वाले चांद के अलावा चांद की कॉलोनी भी बनाई जाएगी। यहां 4000 रूम होंगे, जबकि 10 हज़ार लोगों के कैपेसिटी वाला नाइटक्लब और वेलनेस सेंटर भी होगा। यहां ठहरने वालों को चांद पर रहने जैसा एहसास होगा। वे चांद पर टहलकर स्पेस वॉक जैसा अनुभव ले सकेंगे। ये चांद एक रिसॉर्ट में बनाया जा रहा है जहां हर साल 2.5 मिलियन यानि 25 लाख लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बनने के बाद रिसॉर्ट की कमाई में अरबों का फायदा देखने को मिल सकता है। आपको बता दे की दुबई में कई नायब चीज़ें है जिनमें ये एक और जुड़ जायेगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here