Dubai indian Man : Dubai से घर लौटा बेटे का शव , देखकर फूट-फूट कर रोया परिवार

0
15

Dubai indian Man : दुबई से एक भारतीय व्यक्ति का शव भारत लौटा है जहां शव उसके घर पहुँचते ही घर में कोहराम मच गया। घर वालों की रोते – रोते हालत ख़राब थी। पंजाब के मोहल्ला न्यू दीप नगर के रहने वाले हरजोत सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह का दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जिसके शव को दुबई के कारोबारी व सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. एस.पी सिंह उबराय के प्रयासों से होशियारपुर पहुंचाया लाया गया। जैसे ही युवक का शव घर आया तो पूरा परिवार शोक में डूब गया। हरजोत सिंह का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस दौरान परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

30 अगस्त को हुई थी मौत

Also Read – UAE Visa को लेकर आयी बहुत बड़ी ख़बर, अब आराम से करें Apply, एक बार में मिलेगा Visa

इस संबंध में डॉ. एस.पी सिंह ओबराय ने बताया था कि अपने माता-पिता का इकलौता बेटा हरजोत सिंह अन्य युवाओं की तरह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए करीब डेढ़ साल पहले दुबई गया था, लेकिन 30 अगस्त को अचानक दिल का दौरा पड़ने से उसकी मृत्यु हो गई। डॉ. ओबराय ने बताया कि इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने उनसे संपर्क किया और बताया कि मृतक हरजोत सिंह जो अपने बुजुर्ग माता-पिता का एकमात्र सहारा था, उसके शव को भारत भेजने में मदद की जाए, जिसके बाद उन्होंने उन्हें भारत भेजा गया।