Dubai: दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास दो दिनों के लिए रहेगा बंद, प्रवासी इमरजेंसी में करें ये काम

0
26
Indian Consulate General office
Indian Consulate General office

Dubai: दुबई में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने जानकारी देते हुए बताया कि, महानवमी और दशहरा उत्सव के कारण भारतीय महावाणिज्य दूतावास कार्यालय (Indian Consulate General office) 23 और 24 अक्टूबर को बंद रहेगा। वाणिज्य दूतावास ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए इसके बारे में बताया।

Also Read: UAE में आई नयी Speed Limit, जान ले नहीं तो लग सकता है जुर्माना

हालाँकि, आपातकालीन स्थिति में, ग्राहक आपातकालीन नंबर 800-46342 और व्हाट्सएप: 971543090571 के माध्यम से वाणिज्य दूतावास से संपर्क कर सकते हैं। इमरजेंसी में आप बताये गए नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

आपको बता दें महानवमी और दशहरा हिंदुओं का प्रसिद्ध त्योहार है। हिंदू इसे खूब धूम-धाम के साथ मनाते हैं। इसे लेकर कई पौराणिक कथाएँ भी मशहूर है।