Dubai Flight : भागे हुए भालू की वजह से दुबई में उड़ान में हुई देरी, यात्री परेशान

0
5

Dubai Flight : बगदाद से इराकी एयरवेज को दुबई पहुँचने में अमूमन उसके निर्धारित समय से काफी ज्यादा टाइम लग गया और देरी की वजह सुनकर आप हैरान रह जायेंगे। दरअसल फ्लाइट की उड़ान में देरी एक भालू की वजह से हुई। जानकारी के लिए बता दे की प्लेन के उड़ान भरने में एक घंटे की देरी हुई, जिस पर यात्रियों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। हालात ऐसे हो गए थे कि खुद प्लेन के कैप्टन को यात्रियों से माफी मांगनी पड़ी। बता दे भालू का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। इराक के प्रधानमंत्री ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

भालू की वजह से हुई देरी

Also Read – Dubai RTA Booked Bus : दुबई में आप महज 5DH में ऐसे RTA बस कर सकते हैं बुक !

वहीं, इराक की एयरलाइन ने कहा है कि इस मामले में उनकी कोई गलती नहीं है। उन्होंने भालू को बेहोश करने के लिए दुबई के अधिकारियों का पूरा सहयोग किया था। उन्हें नहीं मालूम इसके बावजूद आखिर कैसे भालू प्लेन के कार्गो से निकल गया।

इराक एयरवेज के मुताबिक भालू को दुबई से बगदाद लाया जा रहा था। एयरलाइन का कहना है कि भालू को ट्रांसपोर्ट करने के लिए उन्होंने इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सभी स्टैंडर्ड का पालन किया था। जब भालू प्लेन से निकला तो सभी यात्रियों को वहां से बाहर निकाल लिया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोग भालू को वापस कार्गो में डालते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना में किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची।