Dubai: दुबई में भारतीय प्रवासी ने नवीनतम ड्यूटी फ्री ड्रॉ में 1 मिलियन डॉलर जीते

0
42

Dubai: अजमान में रहने वाले 52 साल के वेणुगोपाल मुल्लाचेरी की किस्मत उस वक्त चमक उठी जब उनका टिकट Dubai Duty Free Millennium Millionaire ड्रॉ में निकल गया और उन्हें 1 मिलियन डॉलर (करीब 8.3 करोड़ रुपये) का इनाम मिला। ये ड्रॉ 23 अप्रैल को दुबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर हुआ था, जिसमें उन्होंने टिकट नंबर 1163 से जीत हासिल की।

पिछले 10 साल से वेणुगोपाल रह रहे UAE में

वेणुगोपाल पिछले 10 साल से UAE में रह रहे हैं और एक प्राइवेट कंपनी में IT सपोर्ट स्पेशलिस्ट की नौकरी करते हैं। वो इस ड्रॉ में पिछले 15 सालों से हिस्सा ले रहे थे। इस बार जब उन्होंने Facebook Live पर ड्रॉ देखा और अपना नाम सुना, तो खुशी से झूम उठे। उन्होंने कहा, “इतने सालों से मैं इसमें हिस्सा ले रहा था और आज 500वें विजेता के तौर पर मेरा नाम निकला, ये मेरे लिए बहुत खास है। Dubai Duty Free का बहुत-बहुत शुक्रिया।”

249वें भारतीय बने

केरल के रहने वाले वेणुगोपाल, इस ड्रॉ में 1 मिलियन डॉलर जीतने वाले 249वें भारतीय बन गए हैं जो साबित करता है कि भारतीय लोग इस लकी ड्रॉ में सबसे ज्यादा टिकट खरीदते हैं। ड्रॉ दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कॉन्कोर्स बी में हुआ, जिसमें Dubai Duty Free के चेयरमैन शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम और मैनेजिंग डायरेक्टर रमेश सिदांबी मौजूद थे।