Dubai एयरपोर्ट से दो यात्रियों को भेजा गया भारत वापस, की थी ऐसी हरकत, गिरफ्तार

0
10
Dubai
Dubai

Dubai : दुबई एयरपोर्ट पर भारत के दो यात्रियों को नहीं दी गयी एंट्री, रोक दिया गया एयरपोर्ट पर बाद में कर दिया डिपोर्ट… जी हाँ, 2 यात्रियों को दुबई के इमिग्रेशन विभाग ने एंट्री देने से मना करते हुए डिपोर्ट कर दिया. जिसके बाद अमृतसर, के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दोनों यात्रियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ की जा रही है. बताया गया दोनों व्यक्ति किसी और के पासपोर्ट पर यात्रा कर रहे थे. दोनों की पहचान वरियाम नंगल अमृतसर निवासी मनजिंदर सिंह और गांव जसराउर अजनाला निवासी मनप्रीत कौर के तौर पर की गयी है.

दोनों यात्री इंडियन पासपोर्ट के साथ दुबई गए थे. जब दुबई के इमिग्रेशन विभाग ने इनके डॉक्यूमेंट्स की जांच की तो उसमें गड़बड़ी मिली. दोनों यात्री किसी और के पासपोर्ट पर दुबई पहुंचे थे. जिसके बाद इमिग्रेशन विभाग ने दोनों को एयरपोर्ट पर ही रोक दिया और दुबई ,में एंट्री नहीं दी, बाद में दोनों को कतर एयरवेज में वापस भारत भेज दिया।

Also Read: UAE के कामगारों को मिलने वाली है 6 दिनों की लम्बी छुट्टी, अभी बुक करलें फ्लाइट टिकट नहीं तो….

किसी और के पासपोर्ट को बनाया अपना

मामले के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों यात्रियों ने किसी और के पासपोर्ट के साथ छेड़छाड़ कर उसे अपना पासपोर्ट बना लिया. इस नकली पासपोर्ट के साथ वो दुबई भी चले गए, लेकिन दुबई इमिग्रेशन अधिकारियों ने उनकी गलती पकड़ ली.

Also Read: UAE Ramadan: क्या रमज़ान के दौरान पी सकते हैं शराब? जानें क्या कहता है नियम

एयरपोर्ट पर किया गया गिरफ्तार

दुबई से दोनों को भारत डिपोर्ट करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों से पूछताछ की जा रही है. दोनों के डाक्यूमेंट्स की जांच की जा रही है. भारतीय इमिग्रेशन अधिकारी पूछताछ के बाद दोनों को अमृतसर पुलिस के हवाले कर दिया। जहां इनके खिलाफ पासपोर्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई की जा रही है।