Breaking: Dubai एयरपोर्ट पर नहीं उतरी फ्लाइट, 13 Flights को किया गया डाइवर्ट, आखिर ऐसा क्यों?

0
9
Breaking UAE
Breaking UAE

Breaking: अभी-अभी यूएई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. संयुक्त अरब अमीरात में बदलते मौसम को मिजाज़ को देखते हुए  Dubai International Airport (DXB) आने वाली 13 फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया. अगर आप यात्रा करने वाले तो आपके लिए खबर जरूरी हो सकती है.

DXB के एक अधिकारी ने खलीज टाइम्स को बताया कि शनिवार सुबह दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (डीएक्सबी) आने वाली तेरह उड़ानों को पास के एयरपोर्ट पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

Also Read: अब UAE में अपने भारतीय Passport को आसानी से ऐसे करें Renew, जानें डिटेल

13 उड़ानों को किया गया डाइवर्ट

DXB ने एक बयान में कहा, “दुबई हवाईअड्डे इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि शनिवार, 9 मार्च को प्रतिकूल मौसम की स्थिति के चलते दुबई इंटरनेशनल (डीएक्सबी) में सामान्य परिचालन प्रभावित हुआ है। जिसके नतीजतन, 13 आने वाली उड़ानों को नजदीकी हवाईअड्डों पर स्थानांतरित (rerouted) कर दिया गया है।” .

Also Read: Breaking UAE Flight Cancelled: Emirates ने यहाँ के लिए सारी Flights की रद्द, जानें डिटेल

UAE Gold: UAE से ‘चूरन’ चूरा के लायी महिला , पुलिस ने पकड़ा

UAE Gold Smuggling: UAE से अपने प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया 38 लाख का सोना