Breaking: यूएई के राष्ट्रपति ने दंगों में शामिल दोषी बांग्लादेशियों को किया माफ़

0
8
Breaking UAE
Breaking UAE

Breaking UAE: यूएई से बड़ी खबर सामने आ रही है। संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति ने बड़ा फ़ैसला लेते हुए हाल ही में कई अमीरातों में हुए दंगों में शामिल बांग्लादेशी नागरिकों को माफ़ी देने का आदेश दिया है। इस फैसले के तहत दोषी ठहराए गए लोगों की सजा रद्द करना और संयुक्त अरब अमीरात से उनके निर्वासन की व्यवस्था करना शामिल है। यानी अब इन लोगों को सज़ा रद्द कर देश निकाला दिया जाएगा।

देश निकाले का आदेश

शेख मोहम्मद बिन जायद ने अधिकारियों को दोषी ठहराए गए लोगों की सजा रद्द करने और उन्हें देश से बाहर निकालने का आदेश दिया है।

संयुक्त अरब अमीरात में दंगों और विरोध प्रदर्शनों को लेकर 22 जुलाई को तीन बांग्लादेशियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई और 54 अन्य को निर्वासित करने का आदेश दिया गया।

Also Read: UAE visa amnesty: भारतीय प्रवासियों की मदद के लिए दुबई मिशन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

दंगे भड़काने का आरोप

बांग्लादेश में नौकरी आरक्षण को लेकर हालिया अशांति के दौरान बांग्लादेशी नागरिकों ने अपनी सरकार पर दबाव बनाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात में प्रदर्शन बुलाने और दंगे भड़काने के लिए इन तीनों को उम्रकैद की सजा दी गई थी। अदालत ने अवैध रूप से देश में प्रवेश करने और ‘gathering’ में भाग लेने के लिए 53 अन्य लोगों को 10 साल और एक प्रतिवादी को 11 साल की सजा सुनाई।