Breaking: यूएई में वाहन की टक्कर से 12 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत

0
6
Breaking
Breaking

Breaking: यूएई में एक वाहन के टक्कर से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। फ़ुजैरा पुलिस ने बताया कि एक वाहन की टक्कर से साइकिल सवार 12 वर्षीय लड़के से हुई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

यह हादसा सोमवार शाम फुजैराह के अल फसील इलाके में हुआ। दुर्घटना के तुरंत बाद अमीराती लड़के को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जैसे ही परिवार को इसकी जानकारी मिली उनका रो रोकर बुरा हाल है।

बीते कुछ समय में कई ऐसे हादसे

पिछले महीने, दुबई हाईवे पर एक वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक छात्र की मौत हो गई वहीं 11 अन्य घायल हो गए। कार लोहे के बैरियर से टकराकर हट्टा-लाहबाब रोड के किनारे रेतीले इलाके में पलट गई थी। हादसे की वजह ओवर स्पीडिंग बतायी गई।

उससे पहले फरवरी माह में शारजाह में एक वाहन की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय लड़के की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब लड़का ट्रैफिक सिग्नल पर सड़क पार कर रहा था।

Also Read: Breaking: दुखद! दुबई में 38 मंजिला बिल्डिंग से गिरकर महिला की दर्दनाक मौत

UAE में वालंटियरिंग करने से आपको भी मिल सकता Golden Visa मिल सकता है; यहाँ करें अप्लाई