5 सामान जो Dubai में मिलता हैं इतनी सस्ता की भारत में लाकर बन सकते हो करोड़पती

0
13
Dubai mall shopping
Dubai mall shopping

Dubai: संयुक्त अरब अमीरात का दुबई शहर दुनिया के सबसे मशहूर जगहों में से एक है. यह शहर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी लक्जरी लाइफ के लिए जाना जाता है. यहाँ की ऊँची-ऊँची बिल्डिंग्स, महेंगे रेस्टोरेंट, होटल्स लोगों को काफी आकर्षित करते हैं. इसे देख के ही लोगों को लगता है की यह शहर काफी महंगा होगा. हालाँकि यह सच है Dubai दुनिया के सबसे महंगे जगहों के लिस्ट में आता है. लेकिन फिर भी दुबई में कई ऐसी चीजें हैं जो भारत से ज्यादा दुबई में सस्ती मिलती है. जैसे सोना, एप्पल आईफोन, जिसे खरीदने के लिए माल्स में भीड़ लगी रहती है. आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ और चीजों के बारे में…….

Also Read: जानें दुनिया के किन देशों में मिलता है सबसे सस्ता सोना, भारत से कम दाम, लिस्ट में Dubai का भी नाम

Dubai में सस्ती है ये चीजें

1. भारत में iPhone 15 Pro खरीदने के लिए आपको लगभग 1 लाख 28 हजार चुकाने पड़ते हैं तो वहीँ दुबई में इसे लेने के लिए आपको 4200 दिरहम यांनी मात्र 95000 रुपये देने पड़ते हैं. जी हाँ दुबई में आईफोन हजारों रूपये सस्ता मिलता है.

2. भारत की तुलना में दुबई में गाड़ियाँ भी बहुत सस्ती मिलती है. आपने देखा होगा दुबई में टैक्सी के लिए भी मर्सिडीज, बीएमडब्‍ल्‍यू, फॉर्च्‍यूनर जैसी महंगी गाड़ियां दिखती है.

3. जहाँ भारत में फॉर्च्‍यूनर के टॉप मॉडल की कीमत 51 लाख 44 हजार के करीब है., वहीँ दुबई में यह मॉडल करीब 172900 दिरहम यानी 39 लाख 2 हजार 353 रुपये है.

4. भारत में फ्यूल बहुत महँगा है. भारत की राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये लीटर है, वहीँ अगर दुबई में 1 लीटर पेट्रोल के कीमत की बात करें तो यह लगभग 2.85 दिरहम यानी 64.32 है.

5. इन सबके अलावा दुबई में कई ऐसी चीजें हैं जो काफी सस्ती मिलती हैं, भारत में इलेक्‍ट्रोनिक आयटम के सामान काफी महेंगे मिलते हैं वहीँ दुबई में यह बहुत कम दाम में मिल जाता है. भारत में 42 इंच सैमसंग टीवी का दाम देखा जाये तो यह करीब 26990 रुपये है. वहीं दुबई में यही मॉडल 905 दिरहम (20500 रुपये) में ही मिल जाता है.

ऐसे में अगर आप दुबई की यात्रा करने वाले हैं तो अपने शॉपिंग की लिस्ट पहले ही तैयार कर लें.

 

Also Read: UAE: रमज़ान के दौरान न करें काम, Dubai आरटीए ने शुरू किया नया अभियान