Saudi: सऊदी अरब में इस साल नहीं पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

0
56
Saudi
Saudi

Saudi: सऊदी अरब में इस बार लोगो को राहत रहेगी। बता दे की इस बार सऊदी अरब में पिछली बार के मुकाबले कम ठण्ड पड़ेगी। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनसीएम) के प्रवक्ता हुसैन अल-कहतानी ने कहा कि सऊदी अरब (केएसए) में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी, लेकिन पिछले वर्षों की तरह इतनी कड़ाके की नहीं। अल एखबरिया चैनल पर “120 प्रोग्राम” के साथ एक साक्षात्कार में, अल काहतानी ने बताया कि हालांकि तापमान में कमी आएगी, लेकिन यह पिछली सर्दियों में अनुभव किए गए चरम निम्नतम स्तर तक नहीं पहुंचेगा।

नहीं पड़ेगी ठण्ड

उन्होंने बताया कि एनसीएम बाद में सर्दियों पर अपनी जलवायु रिपोर्ट जारी करेगा, जो मौसम की जलवायु और मौसम संबंधी विशेषताओं को स्पष्ट करेगा।एनसीएम का हिस्सा क्षेत्रीय जलवायु परिवर्तन केंद्र ने स्पष्ट किया कि कठोर ला नीना स्थितियों की भविष्यवाणी करने वाले सर्दियों के पूर्वानुमान गलत हैं और आने वाले समय में ठण्ड कम पड़ेगी।

Also Read: Saudi: सऊदी से भारत भेज सकते है कितना रुपया ?