Saudi Visa Updates: भारतीयों को सऊदी की तरफ से तोहफा, अब एयरपोर्ट पर मिलेगी ये सुविधा

0
15

Saudi Visa Updates: सऊदी अरब में घूमने जाने की कर रहे प्लानिंग तो आपके लिए आयी है अच्छी खबर। वहां की सरकार ने वीजा नियमों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सऊदी अरब ने अपने यहां आने वाले यात्रियों को पर्यटक वीजा विकल्पों की एक नई सीराज निकली है. इससे भारतीय पर्यटकों को आसानी से सऊदी का वीजा मिल सकता है। सऊदी सरकार ने स्टॉपओवर वीजा, ईवीजा सर्विस और वीजा ऑन अराइवल की सुविधा दी है. इससे पर्यटक रियाद और जेद्दा जैसे शहरों के साथ ही लाल सागर और अल-उला जैसे प्राचीन शहर घूम के वहां के दृश्यों का मजा उठा सकेंगे.

Also Read: Saudi Arab: सऊदी में Barbershops पर Tattoos, Tanning ban

इतने घंटों के लिए होगा Valid

सऊदी सरकार की नई गाइडलाइंस और नए वीजा विकल्प पर्यटकों को सऊदी में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है. गाइडलांइस के मुताबिक, भारतीय यात्री सऊदी के स्टॉपओवर वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो 96 घंटे तक के लिए Valid होगा और इसे प्रशासन और सऊदी एयरलाइन की वेबसाइट से 90 दिन पहले वो भी बीमा सेवाओं के लिए मामूली शुल्क पर लिया जा सकता है. वैध पर्यटक या व्यावसायिक वीजा रखने वाले भारतीय स्टांप प्रमाण के साथ ईवीजा प्राप्त कर सकते हैं. सऊदी के आधिकारिक पोर्टल से ईवीजा को लिया जा सकता है.

Also Read: Saudi Women; सऊदी की करोड़पति महिला को दूल्हे की है तलाश

दे रहा है वीजा ऑन अराइवल

सऊदी अरब वीजा ऑन अराइवल का Option भी दे रहा है. अमेरिका, ब्रिटेन या शेंगेन देशों से Valid पर्यटक या व्यावसायिक वीजा के नियमों को पूरा करने वाले यात्री सऊदी के हवाई अड्डे पर वीजा हासिल कर सकते हैं. इन देशों में स्थायी निवास वाले लोग सऊदी हवाई अड्डों पर खुद ही कियोस्क या पासपोर्ट कार्यालयों में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।