Saudi Prince : सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान क्यों पत्नी के साथ नहीं करते हैं सफर?

0
8

Saudi Prince : सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पिछले कुछ सालों में दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है. सऊदी अरब की जब भी चर्चा होती है, तो उनके नाम का जिक्र जरूर होता है. भले ही सऊदी अरब की सत्ता किंग सलमान के हाथों में है, मगर देश को चलाने और उसके लिए नीतियां बनाने का काम क्राउन प्रिंस ही करते हैं. बता दे की G 20 को लेकर क्राउन प्रिंस भारत आ रहे है।

आमतौर पर विदेशी दौरों पर राजनेताओं को अपने परिवार या पत्नियों के साथ देखा गया है. हालांकि, क्राउन प्रिंस के साथ ऐसा नहीं है, वह सऊदी प्रतिनिधिमंडल के साथ जी20 में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं. लेकिन हमेशा की तरह वो इस बार भी अकेले आएंगे।

Also Read – Saudi Flight: खुशखबरी! सऊदी से जल्द ही यहाँ के लिए शुरू होगी सीधे उड़ाने, यात्रियों का सफर होगा आसान

2008 में हुई थी शादी

बता दे लोगों को बहुत ताजुब होता है जब उन्हें पता चलता है की क्राउन प्रिंस शादीशुदा है। 38 साल के क्राउन प्रिंस ने अपनी चचेरी बहन प्रिंसेज सारा बिंत मशौर बिन अब्दुलअजीज अल सऊद से गुपचुप तरीके से 2008 में शादी कर ली.

क्राउन प्रिंस ने एक बार बताया था कि आखिर वह अपनी पत्नी के साथ सफर क्यों नहीं करते हैं. 2018 में मोहम्मद बिन सलमान फ्रांस के दौरे पर गए. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और क्राउन प्रिंस एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.

क्या पत्नी के साथ आएंगे फ्रांस

Also Read – UAE Visa Download : अब झंझट खत्म अब अपने वीजा की copy ऐसे करें download

इसी दौरान एक रिपोर्टर ने क्राउन प्रिंस से पूछा कि अगर आप भविष्य में फ्रांस आते हैं, तो क्या अपनी पत्नी को भी साथ लेकर आएंगे. ये सवाल सुनकर क्राउन प्रिंस मुस्कुराने लगे और फिर उन्होंने इसका जवाब दिया.

मोहम्मद बिन सलमान ने कहा था, ‘वह इस बात का बेहद ख्याल रखते हैं कि उनका पत्नी और बच्चे सामान्य जीवन जीएं. वह नहीं चाहते हैं कि सऊदी अरब के उत्तराधिकारी के पद की वजह से उनका जीवन प्रभावित हो.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे स्पॉटलाइट, राजनीतिक दबाव और लोगों के ध्यान से दूर रहकर बिल्कुल सामान जीवन बिताएं. मैं चाहता हूं कि वे सामान जीवन जीएं और मेरी पत्नी भी ऐसा ही चाहती हैं.’