Saudi On Crow : सऊदी अरब हुआ कौओं से परेशान ,फैला रहे बीमारी

0
9

Saudi On Crow : सऊदी अरब में कौओं की वजह से काफी परेशानी हो रही है। दरअसल ये कौवे बीमारियां फैला रहे हैं। बता दे की सऊदी अरब में राष्ट्रीय वन्यजीव प्रजनन केंद्र के पक्षी विज्ञानी फहद अल-कातामी ने कहा कि “कौवे फुरसान के संरक्षित राष्ट्रीय वन में फैल गए हैं।”अल-अखबरिया चैनल के मशहूर कार्यक्रम ‘नशरत-उल-नहर’ से बात करते हुए अल-कातामी ने कहा कि ‘ये कौवे बीमारियां फैला रहे हैं और इनकी वजह से बिजली का ट्रांसमिशन प्रभावित हो रहा है. वे बिजली लाइनों पर बैठ जाते हैं जिससे बिजली गुल हो जाती है। वे ध्वनि प्रदूषण भी पैदा कर रहे हैं।’

कौवा नियंत्रण योजना लागू

Also Read – Saudi Arab – Pakistan : जेद्दाह पुलिस ने 13 पाकिस्तानियों को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय वन्यजीव प्रजनन केंद्र ने फ़ार्सन द्वीप के संरक्षित राष्ट्रीय वन में एक कौवा नियंत्रण योजना लागू करना शुरू कर दिया है। नेशनल सेंटर ने कहा है कि देश में इन कुओं को खत्म करने की योजना तैयार की गई है. इसके जरिए फरसाण द्वीप समूह के संरक्षित राष्ट्रीय वन में इनके प्रजनन को रोकने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही यह भी मूल्यांकन किया जा रहा है कि इनकी संख्या कितनी है और इन्हें भोजन कहां से मिलता है? और वे किन स्थानों पर डेरा डालते हैं? अल-कासामी ने कहा, “पहले चरण में, 35 प्रतिशत कौवे और उनके 140 घोंसले नष्ट हो गए।” अल-कासमी ने कहा कि कौवों को फैलाने के कई नुकसान हैं. वे समुद्री पक्षियों के अंडे और उनके बच्चे खाते हैं। साथ ही यह बीमारियाँ फैला रहे हैं और छोटे जानवरों पर हमला कर रहे हैं।