Saudi – India : भारत की राह पर चला सऊदी अरब , लिया बड़ा फैसला

0
5

Saudi – India :  बता दे भारत में एक देश एक चार्जर की मुहिम शुरू की गयी थी। एक जनवरी 2025 से भारत में मोबाइल टीवी समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट को अनिवार्य कर दिया है। यह फैसला मोदी सरकार ने लिए है। इसका मतलब है की 1 जनवरी 2025 से बिना यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट वाली डिवाइस की बिक्री नहीं होगी। वही अब सऊदी ने भी भारत की राह अपना ली है। सउदी अरब ने भी मोबाइल टीवी समेत इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर अब बड़ा फैसला ले लिए है। जिसके अनुसार सउदी अरब में 1 जनवरी 2025 से बिना यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट वाली डिवाइस की बिक्री नहीं होगी ।

सऊदी दो चरण में करेगा काम

Also Read – Saudi New Rule : सऊदी अरब ने प्रवासियों के इस काम पर लगाया प्रतिबन्ध ,क्या करेंगे प्रवासी

सउदी अरब की तरफ से बिना यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट वाली डिवाइस पर प्रतिबंध को दो चरणों में लागू किया जाएगा। इसका पहला फेज 1 जनवरी 2025 से शुरू होगा वही दूसरा चरण 1 अप्रैल 2026 से शुरू किया जाएगा । बता दे चरण 1 के तहत मोबाइल फोन, टैबलेट, डिजिटल कैमरा, ई-रीडर, पोर्टेबल वीडियो गेम डिवाइस, हेडफोन, इयरफोन, कीबोर्ड, एप्लीफायर, कंप्यूटर माइक, पोर्टेबल नेविगेशन सिस्टम, पोर्टेबल स्पीकर और वायरलेस राउटर पर बैन लगाया जाएगा। वही दूसरे चरण 1 के तहत उन लैपटॉप पर बैन लगाया जाएगा, जिसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट नहीं होगा।