Saudi Crime : अपनी दादी की हत्या के जुर्म में पोते को मिली मौत की सजा

0
15

Saudi Crime : सऊदी अरब में एक नागरिक को मौत की सजा सुनाई है वो भी दादी की हत्या करने के जुर्म में। पूर्वी क्षेत्र के अधिकारियों ने दादी के सऊदी हत्यारे को मृत्युदंड की सजा दी है । सऊदी समाचार एजेंसी एसपीए के मुताबिक, आंतरिक मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि सऊदी नागरिक रेयान बिन सामी बिन अब्दुल्ला अल-दोसारी ने अपनी दादी नमशा अल-दोसारी की हत्या कर दी. घर में दादी सो रही थी इसी दरम्यान उसने दादी के सिर पर डंडे से वार कर हत्या कर दी.

हत्या के बाद भाग निकला पोता

Also Read – Saudi Crime : विवाद के बाद लगा दी दूसरे के कार में आग , गिरफ्तार

आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि घटना के बाद रेयान अल-दोसारी भाग निकला. पुलिस ने उसे ढूंढ लिया और अदालत में ले आई, वही हत्या का दोषी पाए जाने के बाद रयान अल-दोसारी को मौत की सजा सुनाई। गृह मंत्रालय का कहना है कि अपीलीय अदालत और फिर सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा की पुष्टि की थी. आखिरकार इंपीरियल हाउस ने भी अदालत के फैसले को लागू करने का आदेश जारी किया था, जिसे गुरुवार को लागू कर दिया गया.