Saudi Arab Citizenship: क्राउन प्रिंस देंगे सऊदी नागरिकता दिया हुक्म

0
5

Saudi Arab Citizenship: सऊदी अरब ने अब एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने नागरिकता देने का फैसला लिया है। जो अपने पेशे में महारत रखते है उन्हें सऊदी की नागरिकता दी जाएगी। सऊदी सरकार ने डिक्री जारी की है वो भी चुने हुए लोगों को नागरिकता देने के लिए। सऊदी सरकार ने कई वैज्ञानिकों, डॉक्टरों, शोधकर्ताओं, इंटरप्रेन्योर, कारोबारियों और दूसरे क्षेत्रों में नाम कमाने वाली प्रतिभाओं को सऊदी नागरिकता प्रदान करने के लिए ये शाही फरमान जारी किया है।

2030 की विज़न होगी साकार

Also Read: UAE Rule: UAE अब लगेगा 150,000 दिरहम का जुर्माना

सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) के मुताबिक गुरुवार को सरकार की ओर से इस संबंध में घोषणा हुई । ये वैश्विक प्रतिभाओं की सऊदी अरब की निरंतर तलाश को भी दिखती है। सऊदी उन क्षेत्रों में खास प्रतिभा और विशेषज्ञता वाले लोगों की तलाश कर रहा है, जो क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विजन 2030 Target को पूरा करने में योगदान दे सकें। सऊदी अरब का विजन 2030 किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने मिलकर 2016 में लॉन्च किया गया था।