Saudi Arab: क्या इस्लाम को भूलता जा रहा है सऊदी अरब?

0
16

Saudi Arab: क्या सऊदी अरब इस्लाम को भूलता जा रहा है ये सवाल बार बार सामने आ रहा है। क्योंकि सऊदी अरब बार बार चौकाने वाला फैसला ले रहा है। कट्टर इस्लामिक देश कहे जाने वाले सऊदी अरब में क्राउन प्रिंस ने मस्जिदों में इफ्तार पार्टी करने पर रोक लगा दी है. जिसके बाद एक बार फिर सऊदी अरब कट्टरपन्ति लोगों के निशाने पर आ गया है। यह आदेश तब जारी किया गया, जब मुस्लिमों का पवित्र महीना रमजान आने वाला है. माना ये जा रहा है कि मोहम्मद बिन सलमान (एमबीएस) सऊदी अरब से कट्टर होने का दाग हटाना चाहते हैं. इसी के तहत लगातार शरिया कानून में ढील दी जा रही है.

Also Read – Saudi Arab: सऊदी अरब लाया है भारतीयों के लिए शानदार वीजा वो भी फ्री

सऊदी क्यों ला रहा नियमों में बदलाव

बता दे सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस अपने देश की अर्थव्यवस्था को शिफ्ट करना चाहते है। अभी सऊदी की अर्थव्यवस्था मुख्यतः वहां तेल पर निर्भर है जिसको अब बदल कर टूरिज्म पर लाने की कोशिश की जा रही है। यह तभी संभव है जब वहां इस्लाम सऊदी का स्वरुप कट्टरवादी देश के रूप से हट कर image बने। जिसकी वजह से सऊदी अरब के कई नियमों में ढील दी जा रही है।