Saudi: सऊदी अरब ने उमराह करने वालों के लिए इनची जों  पर लगाया बैन

0
15

Saudi: सऊदी अरब ने उमराह के लिए मक्का आने वाले तीर्थयात्रियों से आग्रह किया गया है कि बैन चीजों को लेकर न आएं. सऊदी अरब सरकार ने उमराह के लिए आने वालों को कुछ सामानों को लेकर चेतावानी दि है कि आने से पहले सुनिश्चित कर लें कि उनके पास इनमें से कोई सामान न हो.

Also Read: Saudi Airport Prohibited Items: जम जम के पानी से सेक्स Toy तक है प्रतिबंधित , ले गए तो आयेंगी सामत

इन चीज़ों पर है पाबंदी 

सऊदी अरब के हज मंत्रालय ने कहा कि यहां फायरवर्क बैन है इसलिए उससे जुड़ा कोई सामान तीर्थ यात्रियों को नही लाना है । लेजर, आतिशबाजी, फेक करेंसी और नॉन-रजिस्टर्ड दवाओं पर भी पूरी तरह से बैन है  ये सब लेकर मक्का न जाएं.

रमजान में बार-बार उमराह करने वालों को नोटिस

Also Read: Saudi में ईद अल फितर के लिए लम्बी छुट्टियों की घोषणा, कर्मचारियों की हो गयी मौज

मंत्रालय ने एक नोटिस जारी कर कहा, ‘खुदा के मेहमान, किंगडम पहुंचने से पहले सुनिश्चित कर लें कि उनके पास इन प्रतिबंधित सामानों में से कुछ न हो.’ इस्लाम में रमजान का महीना बहुत पवित्र माना जाता है. इस महीने में मुस्लिम बड़ी तादाद में उमराह करने के लिए मक्का जाते हैं. सऊदी अरब सरकार ने रमजान में बार-बार उमराह करने पर भी बैन लगाया है ताकि ज्यादा भीड़ न हो.