Saudi : सऊदी में ये तीन ऐप करेंगे आपकी मदद, अभी जाने

2
72

Saudi: सऊदी में जाने के बाद वहां रहने खाने, फ्लाइट और ट्रांसपोर्ट आदि की सुविधाओं के बारे में चिंता होती है। लोग सऊदी जाने से पहले एक्ससिटेड तो होते है लेकिन उनके दिमाग में कई सारे सवाल आते है , कई लोगों को सऊदी में छोटी छोटी चीज़ों के लिए जानकारी के आभाव में भटकना पड़ता है। आपको बता दे की आपको सऊदी अरब जाकर जानकारी के आभाव में भटकने की जरुरत नहीं है एक चीज़ है जो आपकी मदद करेगा वो है आपका फ़ोन। दरअसल सऊदी मंत्रालयों की द्वारा ऐसे ऐप बनाए गए हैं जिसकी मदद से आसानी से यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं का निवारण किया जा सकता है।

अपने ट्रिप के दौरान ‘Visit Saudi’ ऐप की मदद से आप घूमने वाले स्थल की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह ऐप Saudi Tourism Authority के द्वारा चलाई जाती है और टूरिस्ट के लिए एक गाइड के तौर पर काम करता है। अगर आप सऊदी में घूमने के लिए जा रहे हैं तो इस ऐप को अपने फोन में जरूर इन्सटाल्ड कर ले । इसकी मदद से accommodation, museums, events, restaurants, parks को आसानी से पता किया जा सकेगा। आप इसे Apple iOS Store या Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है ।

Also Read – Saudi : 75 साल में पहेली बार सऊदी अरब को इस देश ने लौटाया कोटा

ऐप करें डाउनलोड 

  1. पहला है Najm app सऊदी जाने वाले सभी यात्रियों को इस ऐप को भी अपने फोन में इन्सटाल्ड रखना चाहिए। अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो ‘Najm’ app की मदद से आप इसके बारे में रिपोर्ट कर सकते है और insurance claims में तेजी लाई जा सकती है। यह Saudi Central Bank (SAMA) और the MOI General Department of Traffic के द्वारा संचालित किया जाता है।
  2. दूसरा है Absher – Absher mobile application के द्वारा सऊदी सरकारी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। इसे सऊदी के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा संचालित किया जाता है।
  3. तीसरा है Nusuk – सऊदी में उमरा तीर्थयात्रियों के लिए यह एक बेहतरीन और बेहद महत्वपूर्ण ऐप है। उमराह तीर्थयात्रियों को अपने फोन में Nusuk app डाउनलोड करना अनिवार्य है। इसकी मदद से उमराह जर्नी आसान हो जाती है। अंतर्राष्ट्रीय तीर्थयात्री इस ऐप की मदद से लाइसेंस प्रोवाइडर से उमराह पैकेज बुक कर सकता है।

 

 

2 COMMENTS

  1. Howdy! Do you know if they make any plugins to help with
    SEO? I’m trying to get my website to rank for some targeted keywords but I’m
    not seeing very good success. If you know of any please share.

    Thank you! You can read similar text here: Eco blankets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here