बड़ी खबर: मशहूर एक्ट्रेस दीपिका ने कबूला इस्लाम !

टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ की ‘सिमर’ यानी दीपिका कक्कड़ ने कुछ दिनों पहले ही शोएब इब्राहिम से निकाह किया। दोनों के निकाह के बाद ये खबर तेजी से वायरल हो रही थी कि उन्होंने अपना धर्म बदल लिया है। अब इस बात पर दिपिका ने चुप्पी तोड़ दी है।

actress dipika
actress dipika

दरअसल, एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने इस्लाम कबूलने की बात मानी और कहा कि उन्हें अपने इस फैसले पर गर्व है। दीपिका ने कहा, ‘इस फैसले में मेरे परिवार ने मेरा पूरा साथ दिया। ये मेरी जिंदगी का पर्सनल मामला है। किसी को इसमें दखल देने की जरूरत नहीं है।’ दीपिका ने इस पर आगे कहा, ‘जो है वो है। मैंने ये किया है, लेकिन क्यों और कब किया इस बारे में मुझे बताने की जरूरत नहीं है। ये मेरा पर्सनल मैटर है।’दीपिका ने ये भी कहा कि उन्होंने और शोएब ने अपनी शादी की खुसी को फैन्स के साथ शेयर किया, लेकिन पर्सनल स्पेस में घुसने की इजाजत किसी को नहीं है.

dipika shoib ibrahim
dipika shoib ibrahim

दीपिका से जब पूछा गया कि शादी के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आए? तो दीपिका ने कहा, ‘मैं शब्दों से ये बयां नहीं कर सकती कि क्या बदलाव आए हैं। जिस दिन से मेरी शादी हुई है तभी से मैंने बदलाव महसूस किए हैं। ये बहुत ही स्पेशल एहसास है।’ दीपिका ने कहा कि उन्होंने धर्म परिवर्तन अपने लिए और अपनी खुशियों के लिए किया है।

Leave a Comment