RBI: आज के समय में बैंक में हर किसी का एक अकाउंट तो है लेकिन कभी कभी हमे अर्जेंट होता है लेकिन बैंक में जाने के बाद दोपहर के 2:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक लंच बात कर छुट्टी कर दिया जाता है जिससे हमारे ज़रूरी काम में दिक्क्तें आती है, लेकिन कभी कभी आपके दिमाग में यह ख्याल तो आता ही होगा की क्या यह बैंक का कोई नियम है या फिर बैंक के कर्मचारियों की मनमानी है?
RBI की ओर से कर्मचारियों को सलाह
आपने भी कई बार देखा होगा कि बैंक में जाने के बाद ग्राम को को कर्मचारियों की ओर से उनके काम को प्राथमिकता नहीं दी जाती है यहां तक की उनसे सीधी मुंह बात भी नहीं की जाती है। वहीँ आरबीआई की ओर से कर्मचारियों के लंच को लेकर साफतौर पर यह कहा गया है कि बैंक के लिए लंच टाइम निर्धारित नहीं किया गया है। हालांकि अब यह बात साफ हो जाता है कि बैंकों में लंच के टाइम पर ग्राहकों को अंदर जाने की अनुमति नहीं है।
Also Read: खाताधारकों के लिए अच्छी खबर! मिनिमम बैलेंस चार्ज को लेकर RBI ने दी बड़ी राहत
बैंक के नियम के खिलाफ
अगर आपको यह नहीं पता तो आपको बता दें कि बैंक के सभी कर्मचारी एक साथ एक समय पर लंच के लिए नहीं जा सकते हैं। ऐसे में बैंक में मौजूद सभी कर्मचारी आपस में मिलकर यह निर्धारित कर ले कि बैंक का काम चलता रहे और वह लंच भी कर सके लेकिन अगर लंच के बाद भी 1 घंटे तक बैंक बंद रहता है तो यह बिल्कुल गलत है। यह नियम के खिलाफ है। दरअसल, एक बार एक कार्यकर्ता द्वारा दायर किए गए आज का में प्रश्न पूछते हुए उत्तर की गुहार भारतीय रिजर्व बैंक से की, जिसके जवाब में आरबीआई ने कहा कि बैंकों के लिए लंच टाइम का निर्धारित समय नहीं तैयार किया गया है।
Also Read: Bank Of Baroda के ग्राहकों की हो गयी मौज, मिल रहा 20,000 तक का डिस्काउंट
नहीं करना होगा घंटों इंतज़ार
आज के समय में दोपहर के समय कहीं एक से दो तो कहीं दो से तीन बजे भोजन के लिए बैंक को बंद कर दिया जाता है। जिसकी वजह ग्राहक बैंक में या बैंक के बाहर घंटों इंतजार करते हैं लेकिन आरबीआई की ओर से कहा गया कि बैंक कर्मचारियों को ब्रेक के लिए लंच के लिए कोई समय नहीं निर्धारित किया गया है।