Post Office Scheme: इन्वेस्टमेंट और सेविंग की बात करें तो इस मामले में पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम अच्छी मानी जाती है। पोस्ट ऑफिस योजनाओं के अंतर्गत जो भी आपकी जमा रकम होती है. उसको लेकर सेफ्टी की गारंटी भी होती है और आपको इसका अच्छा इंट्रेस्ट और रीटर्न भी मिलता है। लेकिन आपको बता दे पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीमों को लेकर सरकार द्वारा कुछ बदलाव कर दिए गए हैं। इस योजना को डाकघर बजत खाता योजना, 2023 के तौर पर जाना जाता है। तो चलिए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में क्या बड़े बदलाव किये गए हैं।
जॉइंट अकाउंट की संख्या को बढ़ाया गया
आपको बता दे पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में जो भी जॉइंट अकाउंट खोले जाते है उनकी संख्या को अब बढ़ाया गया है। इसके तहत पहले दो लोग ही जॉइंट अकाउंट होल्डर्स बन सकते थे लेकिन अब इसकी संख्या तीन कर दी गई है। निकासी फॉर्म को सरकार ने फॉर्म २ से फॉर्म ३ कर दिया है। अब खाते से कम से कम पचास रूपये की निकासी पासबुक दिखा कर की जा सकती है।
Also Read: SBI ग्राहकों की लगी लॉटरी, निवेश पर होगा 10 लाख का मुनाफा, जानें पूरा कैलकुलेशन
2019 में इस योजना के अंतर्गत 50 रूपये की निकासी के लिए फॉर्म २ को भर कर साइन कर के पासबुक पेश कर के किया जाता था। आपको बता दे अकाउंट से पैसा इलक्ट्रोनिक या फिर लिमिट से ऊपर बची रकम की अवेलीबिलिटी के आधार पर की जा सकती है।