Bihar: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बड़ा रेल हादसा होते-होते रह गया। बिहार के दरभंगा से नई दिल्ली जा रही 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सोमवार को हादसे का शिकार हो गई। बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पूसा और कर्पूरीग्राम स्टेशन के बीच दो भाग में बंट गयी। रेल का इंजन तो आगे की ओर बढ़ गया लेकिन बाक़ी के डिब्बे पीछे की तरफ़ ही रह गये। ट्रेन समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के पूसा स्टेशन के पास दो हिस्सों में बंटी। ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने की सूचना मिलते ही सोनपुर मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। ट्रेन फ़िलहाल पूसा स्टेशन पर खड़ी थी। जैसे ही घटना की सूचना ग्रामीणों को मिली वो दौड़कर घटनास्थल पर मदद के लिए पहुँचे।
कपलिंग टूटने से हुआ हादसा
सोनपुर रेल मंडल के एक अधिकारी द्वारा दिये गये बयान के अनुसार, इंजन और डिब्बों को जोड़ने वाला कपलिंग टूटने से यह रेल हादसा हुआ है। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है, सभी यात्री सुरक्षित है। ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो गई है।
ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने इसके बारे में बताया की कपलिग खुलने और दो बोगी के इंजन सहित अलग होने से उन्हें ज़ोर का झटका लगा। जिससे सभी यात्री बेहद घबरा गये और अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया। ट्रेन में मौजूद स्टाफ़ लोगों को शांत करने की कोशिश कर रहे थे।
Also Read: Bihar: पति ने 2 साल तक नहीं मनाई सुहागरात, थाने पहुँच पत्नी ने किया हंगामा , लगवाई ये 7 धाराएं
चालक को काफ़ी देरी तक जानकारी नहीं
ट्रेन के चालक को पता ही नहीं चला कि कुछ कोच ट्रेन से अलग होकर पीछे छूट गए हैं। जब ट्रेन कुछ दूर आगे निकल गई तब जाकर घटना के बारे में पता चला, जिसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर लगभग सौ मीटर आगे जाने के बाद ड्राइवर ने इंजन को रोका। बाद में किसी तरह इंजन को पीछे लेकर वापस अन्य बोगी को जोड़ कर धीमी गति से ट्रेन को पूसा स्टेशन लाया गया।
हादसे की तुरंत जानकारी सोनपुर रेलमंडल कार्यालय को दी गई। इसके बाद रेलवे के आला अफसर मौके पर पहुंचे और ट्रेन के कोच को जोड़ने के प्रयास में जुट गए। साथ ही इस रूट पर आ रही बाकी ट्रेनों को तत्काल रोकने का आदेश दिया गया। ताकि किसी हादसे को टाला जा सके।