Saudi Arabia: एक 66 साल के भारतीय इंजीनियर को सऊदी अरब में हज करके लौटते वक्त एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर आरोप है कि उन्होंने करीब 30 साल पहले नौकरी के लिए फर्जी इंजीनियरिंग डिग्री लगाई थी।
18 साल तक सऊदी में किया काम
ये शख्स करीब 18 साल तक सऊदी अरब में काम कर चुका है और 12 साल पहले इंडिया लौट आया था। हाल ही में वो मक्का और मदीना हज यात्रा पर गया था। लौटते वक्त एयरपोर्ट पर उसे रोक लिया गया और बताया गया कि उस पर पुराना केस दर्ज है जिसमें उसने नौकरी के लिए फर्जी डिग्री दी थी।
फिलहाल वो बीमार है और व्हीलचेयर का इस्तेमाल करता है, लेकिन फिर भी उसे जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। जब तक जांच पूरी नहीं होती, उसे सऊदी से बाहर जाने की इजाज़त नहीं है।
सऊदी के अधिकारियों के according
रिपोर्ट के मुताबिक, इंजीनियर का कहना है कि उसने 1990 में बेंगलुरु के एक अच्छे कॉलेज से सही तरीके से इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी और उसने कोई धोखाधड़ी नहीं की।
लेकिन सऊदी के अधिकारियों का कहना है कि अगर उस वक्त दूतावास से डिग्री का गलत या गैर-सरकारी तरीके से वेरिफिकेशन हुआ है, तो भी इसे जालसाजी ही माना जाएगा। उनका साफ कहना है कि सिर्फ सरकारी तरीके से किया गया वेरिफिकेशन ही मान्य होता है। फिलहाल मामले में और जानकारी का इंतज़ार है।