शारजाह के अल नहदा इलाके में रहने वाली एक 32 साल की भारतीय महिला और उसकी डेढ़ साल की बेटी अपने फ्लैट में मृत पाई गईं। ये दुखद घटना 8 जुलाई (मंगलवार) की है। जब पुलिस और इमरजेंसी टीम वहां पहुंची तो महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला और बच्ची बेसुध हालत में पड़ी थी।
माँ ने की आत्महत्या, बच्ची की दम घुटने से मौत
फॉरेंसिक रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला ने आत्महत्या की थी। उसकी गर्दन पर फांसी के साफ निशान थे। वहीं बच्ची की मौत दम घुटने से हुई, शायद वो किसी मुलायम चीज जैसे तकिए के नीचे आ गई हो। बच्ची के शरीर पर किसी तरह की चोट या मारपीट के निशान नहीं मिले।
तुरंत पहुंची इमरजेंसी टीम
जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। दोनों को अल कासिमी अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के लिए शवों को फोरेंसिक लैब भेजा गया है।
जांच जारी है
फिलहाल मामला शारजाह लोक अभियोजन विभाग को सौंप दिया गया है। अफसर ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया गया। ये साफ नहीं है कि महिला किन हालातों से गुजर रही थी या किसी मानसिक तनाव में थी।
परिवार और समाज को झकझोर देने वाली घटना
इस तरह की घटनाएं न सिर्फ एक परिवार को तोड़ देती हैं, बल्कि समाज को भी सोचने पर मजबूर करती हैं। अगर कोई आसपास किसी मानसिक परेशानी में दिखे तो चुप न रहें, हो सकता है आपकी एक मदद किसी की जान बचा ले।