UAE के इस Mall में लगेगा इफ्तार टेंट, प्रतिदिन 100 लोगो Free खाना

UAE Ramadan : संयुक्त अरब अमीरात में रमजान की तयारी ज़ोरों शोरो पर है. अभी से ही कर्मचारियों, रोज़ेदारों और ज़रूरतमंदों के लिए पहल शुरू कर दी गयी है ,ताकि रमज़ान महीने के दौरान कोई दिक्क्त न हो. कोरोना महामारी के बाद इस साल रमज़ान में किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं होने वाली है. लोग खुलेआम रमज़ान की रौनकों का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

इसलिए UAE के मॉल में ख़ास टेंट लगाया जा रहा है, जहाँ मुफ्त खाना मिलेगा। इस माल का नाम है Bawabat Al Sharq Mall जिसने रमजान टेंट की सुविधा दे दी है। इस टेंट में हर रोज 100 जरूरतमंदों को इफ्तार कराया जाएगा। बता दे कि Emirates Red Crescent Authority के साथ मिलकर इस इफ्तार टेंट की सुविधा दे रहे हैं।रमजान के दौरान 8 बजे रात से लेकर 12 बजे रात तक सेवा दी जाएगी और ईद पर शाम 4 बजे से लेकर रात 10 बजे तक सेवा दी जाएगी।

वैसे UAE में रमज़ान को लेकर कर्मचारियों के वर्किंग ऑवर को भी बदल दिया गया है. federal और प्राइवेट सेक्टर दोनों तर्क के कर्मचारियों के काम के घंटे रमज़ान में चेंज हो जाएंगे। सर्कुलर के अनुसार, मंत्रालयों और संघीय अधिकारियों के लिए official working hour सोमवार से गुरुवार तक सुबह 9:00 बजे से 2 : 30 बजे तक और जुमे की रोज़ सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक working hour चलेंगे। वहीँ रमजान के दौरान दुबई में स्कूल का समय पांच घंटे से अधिक नहीं होना चाहिए। कुछ स्कूलों ने सोमवार से गुरुवार तक सुबह 7.45 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक का समय निर्धारित किया है.

Bawabat Al Sharq Mall में रमज़ान के दौरान और कौन कौन सी facility मिलने वाली है, चलिए ये जानते हैं. रमज़ान के दौरान Bawabat Al Sharq Mall में बच्चों के लिए स्पेशल किड्स एरिया भी होगा। इस दौरान face painting, henna और एक arts & crafts corner भी होगा। Bawabat Al Sharq Mall में रमजान और ईद के दौरान कई तरह की एंटरटेनमेंट एक्टिविटी भी होगी, जिससे लोगों का दिल लगा रहेगा और वे बोर नहीं होंगे। साथ ही स्पेशल शॉपिंग और अभियान भी 16 मार्च से लेकर 26 अप्रैल तक चलाया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए Dh200 की शॉपिंग करनी होगी और Dh400 तक खर्च करने होंगे। इस ड्रॉ का रिजल्ट 27, अप्रैल 2023 को घोषणा की गई है।

Leave a Comment