Turkey-Syria Earthquake : विनाशकारी भूकंप के बाद UAE सरकार ने भेजा अपना रेस्क्यू टीम, 4 हज़ार से अधिक मौत

Turkey-Syria Earthquake : तुर्की और सीरिया में आये विनाशकारी भूकंप से 4 हज़ार 500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.  तुर्की के राष्ट्रपति तैयब एर्दोगन ने विनाशकारी भूकंप को एक ऐतिहासिक आपदा बताया और सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। उन्होंने कहा कि 45 देशों ने खोज और बचाव प्रयासों में मदद करने की पेशकश की है, जिसमे UAE यानी संयुक्त अरब अमीरात और भारत भी शामिल है. UAE सहायता विमान समेत रेस्क्यू टीम, मेडिकल fascilities तमाम आपदा में इस्तेमाल होने वाली बुनियादी चीज़े तुर्की और सीरिया को दी है.

Turkey-Syria Earthquake में गिरी इतनी इमारतें

तुर्की के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी (एएफएडी) ने अपने ताजा बयान में कहा कि भूकंप में नष्ट हुई 4,758 इमारतों से करीब 8,000 लोगों को बचाया गया है. भूकंप की तीव्रता 7.8 थी. भूकंप के चलते कंपन इतना तेज था कि हजारों इमारतें ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गईं. तुर्की प्रशासन का कहना है कि अभी तक 5606 इमारतें गिर चुकी हैं. तबाही का यही मंजर सीरिया में भी देखने को मिला है.

Turkey-Syria Earthquake के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चालु

तुर्की और सीरिया में रेस्क्यू टीमें हजारों इमारतों के मलबों में जिंदा लोगों की तलाश कर रही हैं. खराब मौसम और ठंड के चलते रेस्क्यू में परेशानी भी आ रही है. तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मौसम और आपदा का दायरा रेस्क्यू टीमों के लिए चुनौतियां पैदा कर रही हैं. खराब मौसम के चलते रेस्क्यू टीम के हेलिकॉप्टर भी उड़ान नहीं भर पा रहे हैं. इतना ही नहीं हाल ही में तुर्की और सीरिया के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है. इसके चलते तापमान में भी गिरावट आई है. जिस कारण रेस्क्यू ऑपरेशन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Leave a Comment