नौकरी का झांसा देकर ठगों ने ओमान में फंसाया ,अकेली पत्नी काट रही अधिकारीयों के घर के चक्कर

UP – उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवती आइशा के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरसल ऐसा मुस्लिम है और उसने हिंदू युवक से लव मैरिज की थी. लव मैरिज के चलते दोनों के घर वाले नाराज थे जिसकी वजह से आइशा को अपने घर से अलग रहना पड़ रहा था . वही आइशा के पति को दो ठगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर uae में फंसा दिया है। पहले उसके पति से ठगों ने एक लाख रुपया ले लिया. फिर उसको ओमान में नौकरी के नाम पर भेज कर वहां फंसा दिया. वहां पर पति पर एक लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है, जिसकी वजह से वह घर नहीं आ पा रहा.

वही आयशा प्रेग्नेंट है. उसकी गोद में भी 3 साल का बच्चा भी है. घर में कोई साथ देने वाला नहीं है. वह उस बच्चे को लेकर प्रेग्नेंसी की हालत में ही पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रही है. पुलिस अधिकारियों से आयशा गुहार लगा रही है कि किसी तरह मेरे पति को बुला दो. पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई करने की शुरुआत कर चुकी है.

Also Read – UAE के इस Mall में लगेगा इफ्तार टेंट, प्रतिदिन 100 लोगो Free खाना

कानपूर के दो लोगो ने ही की ठगी

जानकारी के लिए बता दे की कानपुर के नौबस्ता के हंसपुरम की रहने वाली आयशा सिद्दीकी ने 2017 में फतेहपुर के रहने वाले सुभाष सिंह से लव मैरिज की थी. सुभाष का परिवार लव मैरिज से नाराज था . इसलिए सुभाष आयशा को लेकर कानपुर में हंसपुरम में रहने में लगा. इसके बाद सुभाष को एक बच्चा भी हो गई. एक साल पहले कानपुर के ही रहने वाले जुनैद और दिलशाद नाम के व्यक्ति ने सुभाष को ओमान में नौकरी लगाने का झांसा दिया.

जुनैद और दिलशाद ने सुभाष से एक कंपनी के नाम पर 11 हजार की अग्रिम फीस भी ले ली. इसके बाद 10 दिसंबर 2022 को इन लोगों ने सुभाष को ओमान भेज दिया.केवल एक महीना का वीजा देकर सुभाष को ओमान भेजा गया था और कहा गया था कि वहां तुम्हारी नौकरी वहां पक्की है. लेकिन ओमान पहुंचने के बाद सुभाष को कहीं नौकरी नहीं मिली. उल्टा उसके ऊपर ओमान में रहने का चार्ज ही एक लाख रुपया हो गया. अब 3 महीने से ओमान में सुभाष फंसा हुआ है.

Also Read – UAE जाने वाले यात्रियों पर भारतीय दूतावास की कड़ी चेतावनी

ADCP अशोक कुमार सिंह ने क्या कहा ?

यहां भारत में आयशा परेशान है, क्योंकि पति सुभाष उसे फान करके किसी तरह वापस इंडिया बुलाने की गुजारिश की है. आयशा प्रेग्नेंट है. उसकी गोद में भी 3 साल का बच्चा है. घर वाले कोई सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. ऐसे में प्रेग्नेंट आयशा ADCP अशोक कुमार सिंह से जुनैद और दिलशाद पर कार्रवाई की भी मांग की, जिन्होंने नौकरी के नाम पर एक लाख ठगी करके उसके पति को ओमान में फंसा दिया है .वही एडीसीपी अशोक कुमार सिंह ने आयशा की एप्लीकेशन पर सुनवाई करते हुए क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी है और दावा किया है कि इस मामले में आयशा की हर संभव मदद की जाएगी।

 

Leave a Comment