UAE में रमज़ान का पाक महीना 23 मार्च से शुरू, जानिए सेहरी और इफ्तारी की Timing

Ramadan Mubarak : संयुक्त अरब अमीरात में रमज़ान के पहले दिन का ऐलान हो गया है. खगोलीय गणना के अनुसार रमज़ान 23 मार्च से शुरू होने वाला है और पहले दिन का रोज़ा 13 घंटों का होगा.

Ramadan Mubarak में सेहरी और इफ्तारी की Timing

सुबह 5 बजके 2 मिनट पर सेहरी होगी और मग़रिब की नमाज़ शाम 6 बजके 35 मिनट पर होगी। महीने के अंत तक यानी लगभग 20 अप्रैल तक रोज़े रखने के घंटे थोड़ा बढ़कर 14 घंटे 16 मिनट हो जाएंगे क्योंकि फज्र की नमाज़ सुबह 4:31 में होगी और मग़रिब शाम 6:47 में होगी। पिछले साल रमजान के पहले दिन का रोजा 13 घंटे 48 मिनट तक चला; अंतिम दिन 14 घंटे 33 मिनट का था। रमज़ान एक ऐसा बा-बरकत महीना जिसका इंतेजार साल के ग्यारह महीने हर मुसलमान को रहता है. इस्लाम के मुताबिक़ इस महीने के एक दिन को आम दिनों की हज़ार साल से ज़्यादा बेहतर (खास) माना गया है.

Ramadan Mubarak का महीना हज़ार सालों के बराबर

इस साल न केवल रोज़े रखने यानी fasting के घंटे कम होंगे, बल्कि मौसम भी ठंडा ठंडा ही रहेगा। इब्राहिम ने इमरत अल यूम को बताया कि इस साल रमजान के दौरान पवित्र महीने की शुरुआत में तापमान 17 से 35 डिग्री के बीच रहेगा और महीने के अंत में 17 से 36 डिग्री के बीच रहेगा। रमज़ान का चांद दिखते ही लोग एक दूसरे को इस महीने की मुबारकबाद देते हैं, फिर उसी रात से तराबीह नमाज का सिलसिला शुरु हो जाता है. तराबीह एक नमाज़ है, जिसमें इमाम नमाज़ की हालत में क़ुरआन पढ़कर नमाज़ में शामिल लोगों को सुनाता है.

Leave a Comment