दुबई में सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानिए 10 ग्राम Gold Rate में कितनी आई गिरावट

Gold Rate : दुबई में भारत के मुकाबले सोना सस्‍ता है. ऐसा इंपोर्ट ड्यूटी के कारण है. भारत में जहां सोना आयात करने पर शुल्‍क देना पड़ता है. वहीं, दुबई में सोने पर कोई आयात शुल्‍क नहीं लगता है. वैसे दुबई में पिछले कुछ दिनों से गोल्ड रेट किसी भी कैरट में कुछ भी नया बदलाव नहीं हुआ है. सोने के भाव लगातर स्टेबल बने हुए हैं.

आज 27 फरवरी का Gold Rate कितना है

आज सोमवार दुबई में 22 कैरट का 10 ग्राम सोना 2,030 दिरहम है जो कल भी यही दाम में बिक रहा था. वहीँ 24 कैरट का 10 ग्राम सोना दिरहम 2,192.50 में मिल रहा है. अगर INR में जाने तो दुबई में 22 कैरट का 10 ग्राम सोना आज ₹45,755.39 रूपए में है और 24 कैरट का 10 ग्राम लगभग ₹49,418.07 रूपए है. वैसे प्रति ग्राम 24 कैरट दुबई में सोना 219.25 में मिल रहा है. और 22 कैरट प्रति ग्राम 203 दिरहम में बिक रहा है.

क्यों है दुबई में Gold Rate कम

एक रिपोर्ट के अनुसार, रेट में इस फर्क के कारण ही बहुत से लोग दुबई में रहने वाले अपने जानकारों या रिश्‍तेदारों से दुबई से सोने के गहने मंगवाते हैं. दुबई में भारतीय गहनों की अच्‍छी मांग है. यही कारण है कि भारत के लगभग सभी प्रमुख ज्‍वैलरी ब्रांड्स के दुबई में स्‍टोर हैं. दुबई के मीना बाजार, गोल्ड सूक और बनिया स्ट्रीट में ज्‍वैलरी के ज्‍यादा स्‍टोर्स हैं.

Leave a Comment