Viral Videos : 100 साल में पहली दफा हुई सऊदी अरब में ऐसी बर्फबारी !

Viral Videos : दरअसल सऊदी अरब का एक वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि सऊदी में सौ साल में पहली बार इस तरह की बर्फबारी हुई है। वीडियो में उंटो पर बर्फ गिरते दिखाया गया है। वीडियो में यह भी लिखा गया है कि एक बार फिर से Global Warming की मार पड़ी है और सऊदी में 100 साल में यह पहली बर्फबारी है।

क्या कहा Users ने Viral Videos पर

दूसरे यूजर्स ने भी यह वीडियो शेयर किया है और कहा है कि ग्लोबल वार्मिंग जैसा कुछ नहीं होता यह केवल एक अफवाह है।,,,,,,,,,,,जी हां एक जानकार सूत्र ने यह कन्फर्म किया है कि ये फुटेज नया नहीं है. ऐसा मौसम उतना भी खराब नहीं है जितना कि फोटो वीडियो से पता चलता है. climate change से इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन यह तबूक क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी बता नहीं है. सऊदी अरब के तबुक में ऐसी बर्फबारी हो जताई है. बहुत सी रिपोर्ट हाल फिलहाल में ऐसी बनायीं गयी जिसमे भारी बर्फबारी का ज़िक्र किया गया है.

Viral Video सच है झूठ

मगर बर्फ़बारै “सऊदी अरब में 2021 से पहले हुई हैं. सर्दियों के दौरान तो ध्रुवीय क्षेत्रों से ठंडी हवा का प्रवेश मिडिल ईस्ट के देशो में ज़्यादा होता है जिसमें लेबनान, सीरिया, जॉर्डन और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। मगर कभी केदार इसका असर दुर्लभ होने के बावजूद, यह दक्षिण की ओर सऊदी अरब की ओर चला जाता है और वहां बर्फबारी हो जाती है. इसलिए ये वीडियो रियल जरूर है मगर अभी का नहीं है.

Leave a Comment