सऊदी सरकार ने कल 21 मार्च को रमज़ान का चाँद देखने की करी अपील !

Ramzan Mubarak : सऊदी सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार 21 मार्च को शाम में मगरीब के वक़्त रमजान का चांद देखने की अपील की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि रिवित हिलाल की स्थानीय कमेटियां वेधशालाओं में चांद देखने की कोशिश करें. क्यूंकि मंगलवार 21 मार्च उम्म अल-कारी कैलेंडर के अनुसार 29वां शाबान है”। हो सके तो चाँद दिख जाए.

Ramzan Mubarak का चाँद देखे 29 शाबान को

बता दे कि पहली शाबान 21 फरवरी को थी, जिसके अनुसार मंगलवार, 21 मार्च को 29 शाबान माना जाएगा।” इस आधार पर और सुन्नत का पालन करते हुए, इस दिन चाँद को देखने की अपील की गयी है और हर साल की जाती है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ‘जिस किसी ने भी इस दिन चांद देखा हो उसे नजदीकी अदालत में अपनी गवाही दर्ज करानी चाहिए. ताकि मुबारक महीने का ऐलान हो सके.

Ramzan Mubarak में घटा वर्किंग ऑवर

सऊदी में रमज़ान के चलते अलग अलग सेक्टरों में working hour को घटाया जा रहा है, ताकि रोज़ेदारों को सहूलियत मिल सके. इस्लामिक मंत्रालय ने रमजान के महीने के दौरान बैंक और Offices में कर्मचारियों के लिए काम के घंटे यानी Working Hour को घटा दिया गया है. अब नया टाइमिंग सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा और money transfer centers सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक काम करेंगे।

 

Leave a Comment