2024 तक नहीं भेज पाएंगे सऊदी अरब से पैसा अपने घर

Money Trasaction : आज आप सभी से अहम् खबरे शेयर करने वाले हैं. अगर आपलोग इस टाइम सऊदी अरबिया में मौजूद हैं. आपका तालुकात या आप पकिस्तान, इंडिया, या बंगलादेश से है तो यह खबर आपके लिए हैं, तो पोस्ट को ज़्यादा ज़्यादा अपने ग्रुप्स में शेयर कर देना है ताकि सऊदी में जो काम कर रहे हैं उनका भी नुक्सान वगैराह न हो.

क्या है Money Trasaction का नया नियम

आपलोग को बताते चले एक नयी पाबंदी, जो लग चुकी है उन तमाम गैर मुलकियों पर जो इस टाइम सऊदी में कामम कर रहे है. 2024 तक आप अपने मुल्क चाहे पाकिस्तान हैं, इंडिया से हैं या बंगलादेश से है. आप अपने पैसे नहीं भेज सकेंगे।

कौन लोग हैं जो पैसे नहीं भेज सकते। वो तमाम गैर मुल्की जो इस टाइम सऊदी में मुकीम हैं , Hundi app के ज़रिये या किसी भी App के ज़रिये अब पैसे नहीं भेज पाएंगे। आपके पैसे जाया हो सकते हैं. आपके घर वालों को पैसे नहीं मिलने वाले, सिर्फ और सिर्फ पैसे भेजने हैं तो एक ही तरिका है बैंक में जाए और पैसे भेजे वरना आप पर पाबंदी लग सकती है.

Leave a Comment