सऊदी रियाद में निकली ₹87, 000 सैलेरी की भारतियों के लिए नौकरी , ये है आखिरी डेट अभी करें Apply

Saudi – अगर आप भारत से है और सऊदी अरब में नौकरी पाना चाहते है तो आपके लिए खुशी की खबर है। सऊदी अरब में ग्रेजुएट लेवल पर एक नौकरी की vaccancy आई है। दरअसल सऊदी अरब के राजधानी रियाद में स्थित भारतीय एम्बेसी के तरफ से नौकरी के लिए एक जॉब नोटिफिकेशन निकाली गई है। जो भी व्यक्ति इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते है वह दूतावास के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। नौकरी को लेकर कुछ जानकारियां है जो हम आपको बता दे।

भारतीय दूतावास के तरफ से भारतीय नागरिकता रखने वालों के लिए यह नौकरी निकली गई है। यह नौकरी क्लर्क पोस्ट के लिए निकली है . इसमें न्यूनतम पे स्केल 4000 सऊदी रियाल है जो भारतीय मुद्रा में ₹87, 830 हुआ।

नौकरी की योग्यता

  • बैचलर की डिग्री होनी चाहिए
  • कंप्यूटर चलाने आना चाहिए
  • इंग्लिश बोलने और लिखने में बढ़िया कमांड हो
  • 1-4-2023 तक उसकी उम्र अधिकतम 40 साल हो
  • अरबी भाषा की जानकारी रखने वाले लोगों को प्रेफरेंस दी जाएगी.

वही Selection Process

  • ऍप्लिकेशन्स को शार्ट लिस्ट किया जायेगा
  • एक writting टेस्ट ली जाएगी जिसमें आपको objective और subjective questions का Answer करना होगा।
  • जो भी written test क्वालीफाई करेंगे उन्हें typing test और Interview. के लिए बुलाया जायेगा।
  • इंटरव्यू Board/Selection Committee द्वारा ली जाएगी, जिसके आधार पर जॉब के लिए सिलेक्शन होगा।

वही आपको academic certificates , mark sheets,experience या किसी special training course अपने कर रखी है तो उसके documents भी आपको एप्लीकेशन के साथ आत्ताच करने होंगे। अप्लाई करने का आखिरी दिन 30.03.2023 तक है यानी ककी 30 मार्च तक।

नोट : अप्लाई करते वक़्त आप अगर आप गलत इंफॉर्मेशंस डालते है तो आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया जायेगा।

Leave a Comment