UAE जाने वाले यात्रियों पर भारतीय दूतावास की कड़ी चेतावनी

Dubai Luggage : अमीरात में स्थित भारतीय दूतावास ने अपने भारतीय नागरिकों को अलर्ट किया है वीडियो पोस्ट करके, जिसमे बताया है यात्री अपने साथ लगेज कुछ चीज़े नहीं carry कर सकते हैं. वरना भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है.अगर आप संयुक्त अरब अमीरात यात्रा कर रहे लोगों को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि अपने साथ-साथ कौन सी चीजें लेकर जा रहे हैं। ऐसा न करने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसी से संबंधित एक वीडियो भारतीय दूतावास के द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में यह जानकारी दी गई है कि किन सामान को लेकर आप संयुक्त अरब अमीरात यात्रा नहीं कर सकते.

दरअसल, इन सारी चीजों पर अरब में लेकर यात्रा पर पाबंदी है जिसकी वजह से अगर कोई अनजाने में इन्हें अपने बैग में रखकर चला जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही तक हो जाती है। तो क्या है नाम उन प्रतिबंधित चीज़ों का, चलिए जानते है. तो लगेज में आप गुटखा नहीं रख सकते। आपके बैग में UAE यात्रा के समय गुटखा निकल जाए वरना लेने के देने पड़ जाएंगे। फिर एक सामान है Khus khus, betel leaf, niswar आपके बैग में गलती से भी नही मिलना चाहिए। इसके अलावा दूसरे नशीले पदार्थ ड्रग आदि भी नहीं मिलने चाहिए। इस बात का खास ख्याल रखें और फिर यात्रा की प्लानिंग करें।

साथ ही Sharp items, चाकू, हथियार, कैची, ज्वालाशिल पदार्थ, Ammunition, Firearms, Nails, drills, hammers और clippers, बैटरी और लाइटर आदि को बैग में ले जाने की अनुमति नहीं होती है। बात दवाओं की करें तो एयरपोर्ट पर अपने साथ आप दवाएं लेकर जा सकते हैं लेकिन यह सुनिश्चित करना होगा कि दवा की पर्ची भी आपके साथ हैं। बिना प्रिस्क्रिप्शन के दबा को ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Leave a Comment