तुर्की में आया 7.8 की तीव्रता का भूकंप, अब तक 500 से अधिक की मौत, शॉपिंग मॉल समेत गिरे 16 बिल्डिंग

तुर्की के नूरदागी में 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप ने सबको हिलाकर रख दिया है. भूकंप इतनी ज़ोरदार और असरदार थी कि इसका असर सीरिया तक पहुंच गया है. रिपोर्ट से पता चला है कि अब तक इस भूकंप से 500 से अधिक लोगों की जान चली गयी है, और कई लोग घायल हैं. यह भूकंप तुर्की के पूर्व में स्थित गजनीतेप प्रांत के नूरदागी में आया है। अमेरिकी भू-भर्गीय सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप के बाद मध्‍य तुर्की में काफी देर तक झटके महसूस किए गए.

पहले भूकंप के बाद 6.7 की तीव्रता वाला एक और भूकंप आया जो कि 9.9 किलोमीटर दूर था। यह भूकंप 11 मिनट बाद ही आया. अभी तक इस भूकंप की वजह से तुर्की और सीरिया में 100 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 16 बिल्डिंग्‍स इस घटना में गिर गई हैं। माना जा रहा है कि कई लोग इसमें गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं.

तुर्की में कहरामनमारस इस भूकंप की वजह से जोरदार धमाका हुआ है और आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। अमेरिकी जियोलॉजिक सर्वे के मुताबिक स्‍थानीय समयानुसार चार बजकर 17 मिनट पर पहला झटका आया। यह झटका राजधानी अंकारा समेत तुर्की के दूसरे शहरों में भी महसूस किया गया। भूकंप की वजह से तुर्की का एक शॉपिंग मॉल भी गिर गया है.

Leave a Comment