छपरा हत्यकांड को लेकर भाजपा नेता सुशिल मोदी ने राजद पर लगाय गंभीर आरोप

छपरा हत्याकांड पर भाजपा नेता सुशिल मोदी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को घेरा

छपरा हत्याकांड पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया है। उन्होंने राज्य में जातीय और सांप्रदायिक तनाव की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई है और साथ ही कहा है की जबसे बिहार में महागठबंधन की सरकार है तबसेबिहार में जातीय और सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया है। सुशील मोदी आगे कहा कि छपरा में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है । लेकिन इतनी देर हो जाने के बाद भी अभी तक मुख्य अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पूरे इलाके में भारी तनाव बना हुआ है। बेकसूर लोगों को परेशान किया जा रहा है। अपराधियों को पकड़ने के बजाय आम नागरिकों को ही गिरफ्तार किया जा रहा है।

सत्ता संरक्षण की वजह से नहीं पकड़े जा रहे अपराधी

वही उन्होंने विशेषकर राजद पर निशाना साधता है और कहा की बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद राजद के समर्थन वाले अपराधियों के हौंसले बुलंद है। सत्ता संरक्षण की वजह से पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है। मुख्यमंत्री भी राजद समर्थकों पर कार्रवाई करने से परहेज कर रहे हैं। गोपालगंज में भी क्रिकेट खेलने के विवाद में एक युवक की हत्या के बाद काफी तनाव है। उन्होंने छपरा और गोपालगंज में लोगों से शांति बनाए रखने और उत्तेजित नहीं होने की अपील की है और अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

दरअसल छपरा मुखिया पति विजय यादव पर फायरिंग के आरोप में बीते गुरुवार शाम 3 युवकों को फार्म हाउस में बंधक बनाया गया था। तीनों युवकों के हाथ-पैर बांधकर उनकी जमकर लाठी डंडे से पिटाई की गई थी। इसमें युवक अमितेश कुमार सिंह (35) की मौत हो गई। राहुल कुमार सिंह (23) और आलोक कुमार सिंह (25) की हालत गंभीर है। उनका इलाज पटना के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद दूसरे पक्ष के लोग उग्र हो गए और छपरा में तनाव का माहौल हो गया।

क्या था पूरा मामला

वही छपरा में पिटाई से युवक की हत्या के बाद बवाल मचा हुआ है। मुखिया के घर हुई आगजनी के बाद पुलिस एक्शन में आई । मांझी और एकमा प्रखंड में धारा 144 लगाई गई थी। छपरा सहित यूपी के बॉर्डर इलाके में भी करीब 20KM तक नेट बंद कर दिया गया था। गांव में करीब 2000 की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गये । गांव में बाहरी लोगों की एंट्री भी बैन की गई है। BSAP, STF, RAF सहित जिला पुलिस की तैनाती की गई थी । लेकिन हत्या के इतने दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी की गिरफ्तारी ना हो पाना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। वही सुशील मोदी ने आरोपी की गिरफ्तारी ना हो पाने की वजह से महागठबंधन की सरकार पर हमला किया है।

 

 

Leave a Comment